madan dilawar on dotasara
madan dilawar on dotasara

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, मदन दिलावर ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और कांग्रेस पर साधा जोरदार निशाना, शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा- कांग्रेस की अपने राजनीतिक फायदे के लिए गलत एवं भ्रामक बयान देने की है पुरानी आदत, प्रदेश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान अंग्रेजी शिक्षा के नाम पर सिर्फ बोर्ड लगाने का काम किया और छात्रों व अभिभावकों के साथ किया गया छलावा, कांग्रेस सरकार ने इन स्कूलों के लिए ना तो अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की और ना ही इसके लिए बजट दिया, सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलकर कांग्रेस ने इन स्कूलों को बंद करने का षडयंत्र किया, दिलावर ने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा- भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखने वाली कांग्रेस ने ट्रांसफर उद्योग एवं पेपर चोरी से शिक्षा के मंदिर को नाथी का बाड़ा बना दिया, हमारी सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल जी के नेतृत्व में शिक्षा के बुनियादी स्तर में सुधार लाने के लिए तत्पर होकर कार्य कर रही है तथा हमारी प्राथमिकता प्रदेश के बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा देना है,मंत्रीमंडलीय कमेटी स्कूलों को मजबूत बनाने पर काम करेगी, हम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस और गहलोत पहले यह बताए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा के लिए क्या किया, अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती क्यों नहीं की, अंग्रेजी स्कूलों के लिए संसाधन क्यों नहीं दिए, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दिलावर ने कहा- हमारी सरकार के समय 2013 से 2018 की बीच राजस्थान देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर था, लेकिन कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन ने इसे गर्त में धकेलने का किया काम, तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री केवल अपने बच्चों एवं चहेतों को फर्जी तरीके से नौकरियां दिलाने में रहे व्यस्त

Leave a Reply