नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर पहले से रोचक हुआ संघर्ष, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को मिला आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) समर्थन, कनिका बेनीवाल हैं यहां से आरएलपी की चुनावी उम्मीदवार, आसपा के समर्थन से पार्टी हुई पहले से अधिक मजबूत, हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के चलते खाली हुई थी खींवसर विस सीट, समर्थन मिलने पर हनुमान बेनीवाल ने जाहिर की खुशी, कहा- आजाद समाज पार्टी व चंद्रशेखर आजाद के समर्थन ने चुनाव में नया जोश भर दिया, समर्थन से रालोपा को मिलेगी अधिक मजबूती, उप चुनाव का दावा भी ठोका, वहीं लोकसभा सांसद व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने वीडियो जारी किया उप-चुनाव में आरएलपी को समर्थन देने की बात कही, आजाद ने कहा – कनिका को मजबूत करने के लिए देना है हर एक वोट, खींवसर में कांग्रेस से रतन चौधरी, बीजेपी के रेवंतराम डांगा और कनिका बेनीवाल में है त्रिकोणीय मुकाबला, हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी का गढ़ है खींवसर, हालांकि विस चुनाव में बीजेपी और आरएलपी में हुई थी कांटे की टक्कर, देखना होगा कि आजाद का साथ कनिका को दे पाती है कितनी मजबूती।