राजस्थान में परवान चढ़ रहा है उप चुनाव, लगातार सुर्खियों में चल रहे हैं नेताओं के बिगड़े बोल, इसी कड़ी में देवली विधानसभा सीट में मंत्री महोदय के भी मुंह से निकले बिगड़े बोल, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बोले बिगड़े बोल, चुनावी नुक्कड़ सभा के दौरान एक महिला से बहस कर बैठे मेंत्री कन्हैया लाल, सभा में जब एक महिला ने क्षेत्र में कर दी पीने के पानी की मांग, बोले- वोट देने की जरूरत नहीं, जहां देना वहां देना, पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के बारे में भी बोला, कहा- राजेंद्र हारे या जीते, सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा’ ‘तुम्हारे चिल्लाने से काम नहीं होगा, मेरे कहने से काम होगा’ ‘तुम्हें सौगंध है, जिसको मन में आए वोट देना’ मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा के चुनाव मैदान में डटे रहने से कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूरचंद मीणा और बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर के बीच बन रहा है त्रिकोणीय मुकाबला