राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक हुआ 10.51 प्रतिशत मतदान, दौसा में 8.72% हुई वोटिंग, सलूंबर में 10.66 प्रतिशत, झुंझुनूं में 9.88 प्रतिशत, देवली उनियारा में 8.53 प्रतिशत, चौरासी में 10.54 प्रतिशत, रामगढ़ में 14.64 प्रतिशत और खींवसर में 10.62 प्रतिशत हुआ मतदान, सभी जगह पर मतदाता लगे है कतार में और ले रहे है सेल्फी



























