राजस्थान उपचुनाव: शुरूआती रुझानों में नरेश मीणा, बेनीवाल को झटका, देखें बीजेपी और कांग्रेस का हाल

rajasrhan byelection result
rajasrhan byelection result

राजस्थान की सभी 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के मतदान के बाद आज है नतीजों का दिन, सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती, शुरूआती रुझानों में भाजपा चल रहे है आगे, दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसार, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ पर हुए थे उपचुनाव, दौसा, बीजेपी दौसा, झुंझुनूं, सलूंबर, देवली-उनियारा में चल रही है आगे, वही खींवसार सीट पर मुकाबला चल रहा है काफी रोचक, इस सीट पर बीजेपी चल रही है आगे, हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP चल रही है दूसरे नंबर पर, तो वही रामगढ़ में कांग्रेस चल रही है आगे, चौरासी में BAP पार्टी निकली आगे

Google search engine

Leave a Reply