कांग्रेस दौसा में सचिन पायलट के इस करीबी को देगी टिकट! आज आ सकती है लिस्ट, देखें पूरी खबर

dausa
dausa

राजस्थान उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस आज कर सकती है लिस्ट जारी, वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे चर्चित सीट दौसा से कांग्रेस ने सचिन पायलट के करीबी को दिया है टिकट, दौसा से डीसी बैरवा के नाम पर लगी है मुहर, कांग्रेस ने खेला एससी वर्ग पर दाव, दौसा से प्रधान रह चुके हैं डीसी बैरवा, डीसी बैरवा व उनकी पत्नी अभी है लवाण में प्रधान लगातार धरातल पर रहकर कई वर्षों से जुटे हुए थे कांग्रेस की सेवा में, टिकट फाइनल होने की जानकारी डीसी बैरवा को फोन करके दी जा चुकी है, कल रात उनके समर्थकों ने किया जमकर डांस, ऐसे में अब डीसी बैरवा का मुकाबला होगा भाजपा के जगमोहन मीणा के साथ

Google search engine