राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस की इस महिला उम्मीदवार पर है 25 लाख का कर्ज! देखें पूरी खबर

Reshma Meena
Reshma Meena

राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, सलूंबर से कांग्रेस उम्मीदवार रेशमा मीणा ने कल भरा है नामांकन, वही बात अगर उनकी संपत्ति की करे तो, रेशमा मीणा के पास 51 लाख 68 हजार की है संपत्ति, इसके साथ ही उनपर है 25 लाख का कर्ज, मिली जानकारी के अनुसार सलूंबर से कांग्रेस उम्मीदवार रेशमा मीणा के पास 51 लाख 68 हजार रुपए की है संपत्ति, इनमें उनके पति की संपत्ति भी है शामिल, रेशमा मीणा के पास दो कार और एक स्कूटी है, उनके और उनके पति के पास पैतृक मकान और जमीन है, दोनों की कीमत 30 लाख रुपए है, वही पति-पत्नी पर कुल 25 लाख रुपए का बैंक लोन है बकाया

Google search engine

Leave a Reply