बजट को लेकर टीकाराम जूली का बड़ा बयान, कहा- बड़ी-बड़ी घोषणा करके…

tikaram jully
tikaram jully

राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में पेश किया बजट 2025-26 बजट में सरकार ने किए है कई बड़े ऐलान, वही बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की प्रेस वार्ता, इस दौरना टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- राजस्थान सरकार का कर्ज बढ़ता जा रहा है, पिछली बार जो 10 संकल्प थे उसका जिक्र इस बजट में कहीं नहीं किया गया, बड़ी-बड़ी घोषणा करके जनता को किया जा रहा है गुमराह, सरकार की सरकारी संपत्ति बेची जाएगी, ये हालत अब सरकार की हो गई है, पिछली बार एक घोषणा हुई, शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए कहा गया, कब पूरी होगी ये भी सरकार बताए, ये सब इनके घोषणा पत्र में है, टीकाराम जूली ने आगे कहा- पिछले 8 महीने से बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा

Google search engine