राजस्थान विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी आज पेश करेंगी अंतरिम बजट

rajasthan budget
rajasthan budget

राजस्थान विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी आज सुबह 11 बजे पेश करेंगी अंतरिम बजट, अंतरिम बजट होने के बावजूद बजट से आमजन को राहत की उम्मीद, पेट्रोल-डीजल की वैट दरों में कमी की हो सकती है घोषणा, उद्योगों को राहत देने व निवेश बढ़ाने के लिए भी हो सकती घोषणाएं, वैट एमनेस्टी योजना की समय सीमा बढ़ाए जाने की भी की जा रही उम्मीद, लोकसभा चुनावों को देखते हुए आम कारोबारियों को भी राहत की आस, भाजपा ने विपक्ष में रहते हमेशा राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट का किया विरोध, देश में पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक वैट दरें राजस्थान में, राज्य में डीजल पर है करीब 19.5 फीसदी वैट व सैस, राज्य में पेट्रोल पर है करीब 32.5 फीसदी वैट व सैस

Google search engine

Leave a Reply