पॉलिटॉक्स ब्यूरो. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इस जीत को कार्यकर्ताओं, संगठन की मेहनत और राज्य सरकार के जनहितैषी फैसलों का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनहित में जो महत्वपूर्ण काम किए हैं, उससे जनता संतुष्ट है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को अधिकांश निकायों में बहुमत देकर स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने विकास को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस से उम्मीद रखती है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों के परिणामों ने भाजपा का भ्रम तोड दिया है.