rajasthan bjp
rajasthan bjp

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले सीएम भजनलाल विधायकों से कर रहे है संवाद, वही कोटा संभाग के विधायकों ने सीएम से की मुलाकात, इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भाजपा विधायकों ने मंत्रियों की मनमानी को लेकर की शिकायत, उन्होंने कहा कि मंत्री पसंदीदा अधिकारियों की करा रहे हैं नियुक्ति, इसके कारण स्थानीय MLA और जनता की नहीं हो रही है सुनवाई, मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और हीरालाल नागर स्थानीय विधायकों की नहीं सुनते बिल्कुल, सरकार की योजनाओं को लेकर उनसे नहीं की जा रही कोई बात, सूत्रों के अनुसार ऐसी शिकायत केवल एक या दो विधायकों की ही नहीं अधिकतर MLA मंत्रियों की कार्यशैली से हैं नाराज, वही संवाद में सीएम सभी विधायकों से उनकी मांगों को पूरा करने को लेकर दे रहे हैं आश्वासन भी, कोटा संभाग के विधायकों के साथ संवाद के दौरान सीएम ने कहा- सरकार के इस ध्येय की पूर्ति में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधायक की है अहम भूमिका

Leave a Reply