राजस्थान भाजपा के लिए एक दुःखद खबर, सवाई माधोपुर जिले में बीजेपी के महामंत्री दीनदयाल मथुरिया की हुई मौत, उनका इलाज जयपुर स्थित SMS अस्पताल में चल रहा था, मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर में आयोजित रैल के दौरान दीनदयाल मथुरिया सड़क दुर्घटना में बुरी तरह हो गए थे घायल, जिसके बाद उन्हें SMS अस्पताल में कराया गया था भर्ती, लेकिन अब इलाज के दौरान ही SMS अस्पताल में हुई उनकी मौत, दीनदयाल मथुरिया को एक्सीडेंट में काफी गहरी चोट आई थी, वहीं दीनदयाल मथुरिया बीजेपी के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के माने जाते थे नजदीकी, उनके निधन पर किरोड़ी मीणा ने जताया दुःख, कहा- सवाई माधोपुर भाजपा के जिला मंत्री, मेरे प्रिय, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दीनदयाल जी मथुरिया के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, ॐ शांति!