मुख्यमंत्री भजनलाल का बड़ा फ़ैसला, गहलोत सरकार के टेंडरों पर लगाई रोक

breaking news
breaking news

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक ओर बड़ा फ़ैसला, मुख्यमंत्री भजनलाल ने गहलोत सरकार के टेंडरों पर लगाई रोक, वित्त विभाग से आज एक आदेश हुआ जारी, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व की गहलोत सरकार के समय के सभी टेंडरों पर लगाई है रोक, आदेश के अनुसार पूर्व के आदेशों में भी सबंधित मंत्री और सीएम की सहमति के बाद ही हो सकेंगे कामकाज, वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन कार्यों के टेंडर अभी नहीं किए गए है जारी, उन्हें आगामी निर्देशों तक नहीं किया जाए आमंत्रित, जिन कार्यों के टेंडर आमंत्रित करने के उपरांत नहीं दिए गए है कार्य आदेश, उनके कार्य आदेश आगामी निर्देश तक नहीं किए जाए जारी, जो कार्य कार्यालय आदेश के उपरांत नहीं हुए है प्रारंभ, उन्हें आगामी निर्देशों तक नहीं किए जाए प्रांरभ, सेवा के समापन की स्थिति में आगामी निर्देशों तक कार्यादेश को रखा जाए स्थगित एवं लंबित, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने सभी विभागों के प्रमुखों को जारी किए आदेश

Google search engine