राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार, सूरजगढ़, झुंझुनू में एक युवक के साथ तालिबानी बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद देश भर में होने लगी चर्चा, यह मामला लोकसभा चुनाव के बीच इतना गरमा गया है कि लोग सोशल मीडिया पर सीएम भजनलाल शर्मा के इस्तीफे की करने लगे मांग, राजस्थान के झुंझुनूं में गौशाला कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो है 14 मई का, वही अब सोशल मीडिया पर लोग यह हैशटैग चला रहे है कि #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो, तो वही इस मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी साधा निशाना, गहलोत ने कहा- सूरजगढ़, झुंझुनू में शराब माफिया द्वारा एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या एवं उसका वीडियो बनाकर वायरल करना राजस्थान में सरकार और पुलिस के कमजोर होते इकबाल का प्रतीक है, आए दिन प्रदेशभर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद दलितों के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं, मीडिया में इमेज मेकिंग में व्यस्त राजस्थान सरकार इन घटनाओं को गंभीरता से ले एवं आगे इनकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कार्य करे, हालाँकि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को वारदात के 2 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस जांच में सामने आया कि युवक के साथ मारपीट करते हुए इन आरोपियों ने बनाए थे वीडियो, घटना के दो वीडियो मंगलवार को आए सामने, इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस