राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर से सांसद और RLP पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने SI भर्ती पर दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बोले हनुमान बेनीवाल, कहा- SI भर्ती तो हम रद्द करवाएंगे, वर्तमान सरकार के दो मंत्री, CMO के अधिकारी और महिला मित्र के दबाव में नहीं कर रहे भर्ती परीक्षा रद्द, इसके साथ ही बेनीवाल ने यह भी कहा- कांग्रेस-बीजेपी का है आपसी गठजोड़, BJP पूर्ववर्ती सरकार में पेपरलीक में शामिल नेताओं को बचा रही है, वही जब बेनीवाल से यह सवाल पूछा कि SI भर्ती परीक्षा सरकार के हाथ में है मुख्यमंत्री के हाथ में है कि रद्द करे या नहीं, इस पर बेनीवाल ने कहा- मुख्यमंत्री इसलिए रद्द नहीं कर रहे है कि मुख्यमंत्री को हटा देते अगर उपचुनाव नहीं जीतती बीजेपी यहाँ पर तो भजनलाल को चेंज था, भजनलाल ने कांग्रेस के लोगों से मिलकर ही चुनाव जीते है, इसलिए कांग्रेस को यह कहाँ कि तुम्हे जेल में नहीं डालूंगा, SI भर्ती रद्द नहीं करूँगा, तुम्हारे ED CBI के केस वापस करवाऊंगा दिल्ली से, आ मेरी गोदी में बैठ जा, वह गोदी में बैठ गए सारे का सारे, सांसद बेनीवाल ने कहा- ज्यादातर नेता बीजेपी के नेताओं के सम्पर्क में है, लंच डिनर साथ लेते है, दिल्ली में मुलाकातें करते है, आधों के तो बिज़नेस पार्टनरशिप हैं, और यहाँ लोगों को उल्लू बनाने के लिए, कांग्रेस-बीजेपी, बीजेपी-कांग्रेस राजस्थान को बर्बाद करके रख दिया दोनों पार्टियों ने