प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत का सोशल मीडिया पोस्ट बना चर्चा का विषय! सोशल मीडिया पर मंत्री अविनाश गहलोत ने लिखा- बारिश का मौसम मैंढक टर्र-टर्र करके बाहर आ रहे है! वही अब मंत्री जी के इस पोस्ट की हो रही चर्चा, आखिर मंत्री गहलोत ने क्यों किया है ऐसा पोस्ट? इसका अभी कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और पत्रकार भजनलाल सरकार में कई मंत्रियों और विद्यायकों के विधानसभा क्षेत्र की खोल रहे है पोल, वही आज एक वीडियो एक्स पर हुआ पोस्ट, यह वीडियो है मंत्री अविनाश गहलोत के विधानसभा क्षेत्र जैतारण का, वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश होने के कारण चारों तरफ भरा है पानी और एक गाड़ी और बस भी आधी डूबी हुई है, कहा जा रहा है कि मंत्री जी को पत्रकारों कि पोस्ट नहीं आई पसंद और उन्हें बता दिया मेंढक, वही अब सवाल यह भी है कि क्या अगर मंत्री से सवाल पूछते है या जनता कि परेशानी को बताते है तो मंत्री द्वारा जनता या पत्रकार को कहा जाएगा मेंढक? उम्मीद करते है मंत्री जी इस तरह की पोस्ट पर ध्यान ना दे कर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का करवा सके काम
