SI भर्ती रद्द करने के सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ भजनलाल सरकार की अपील पर भड़के बेनीवाल

hanuman beniwal big satement
hanuman beniwal big satement

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, SI-भर्ती रद्द करने के खिलाफ प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट में दायर की अपील, अपील में सरकार की ओर से कहा गया है कि कुछ लोगों की गलती की वजह से पूरी भर्ती को रद्द नहीं किया जा सकता, वही इसे लेकर RLP पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- S.I. भर्ती 2021को राजस्थान उच्च न्यायालय की सिंगल बैंच द्वारा रद्द करने के दिए गए फैसले के खिलाफ राजस्थान की BJP सरकार द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में अपील दायर करना सरकार की कथनी और करनी में अंतर को स्पष्ट करता है, भजनलाल जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने यह अपील दायर करके यह भी जाहिर कर दिया कि किसी भी भर्ती में भ्रष्टाचार हुआ है, तो भाजपा उस भ्रष्टाचार का साथ देने के लिए भी मजबूती से खड़ी है, जिस दिन S.I. भर्ती को रद्द करने का फैसला आया उसके बाद स्वयं मुख्यमंत्री जी ने इस भर्ती को रद्द करने का श्रेय लिया और सार्वजनिक रूप से यह कहा था कि उनके साथ गठित जांच एजेंसी के परिणामस्वरूप यह संभव हुआ है तथा सरकार अब इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेगी मगर अब खुद सरकार ने हाईकोर्ट में फैसले के खिलाफ अपील कर दी जो दुर्भाग्यपूर्ण है, राजस्थान विधानसभा -2023 के चुनाव से पहले स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में पेपर लीक,भर्ती घोटालों का जिक्र करते हुए युवाओं के साथ न्याय करने की बात कही मगर अब मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं कि पेपर लीक में हुए भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का खड़े रहना ही न्याय है ? सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी कहना चाहता हूं कि जब पूरे कुएं में ही भांग पड़ी थी तो फिर ऐसी अपील का क्या औचित्य है ?

Google search engine