प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, एक बार फिर चर्चा में आए बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, विधायक ने ABVP के कार्यकर्ताओं को दी धमकी, हरदेव जोशी पत्रकारिता विवि में सिंडीकेट बैठक के बाद का यह है पूरा मामला, बैठक के बाहर ABVP के कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन, वही बैठक खत्म होने के बाद जब विधायक टांकड़ा आए बाहर तो एक कार्यकर्ता ने सुनाई विधायक टांकडा को अपनी पीड़ा, लेकिन विधायक भागचंद टांकड़ा उसकी फरियाद सुनने की बजाय सीधी दे डाली धमकी, टांकड़ा ने कहा-गाडी चढ़ा दूंगा, ज्यादा बकवास करेगा तो, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, वायरल वीडियो में युवा कह रहे है कि यह चोर बिठा रखे है आपने, ये कुछ भी नहीं सुनते है, कहा जाओगे कब तक बचोगे, इसके बाद विधायक ने कहा- गाड़ी चढ़ा दूंगा ज्यादा बकवास करेगा तो, इस पर युवाओं ने कहा – क्यों मारोगे क्या…