kirodi lal meena big statement
kirodi lal meena big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार की इंटेलीजेंस की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, किरोड़ी मीणा ने बड़ा दावा किया कि राजस्थान इंटेलीजेंस ने एक रिपोर्ट दी है जिसमें कहा गया है 9 तारीख को जो राइजिंग राजस्थान समिट होगा, जिसमें प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, उसमें वो विघ्न डालेंगे, मीडिया में किरोड़ी मीणा ने कहा- यह बड़ी शर्मनाक रिपोर्ट है, क्या मैं मंत्री रहते हुए मैं ऐसा कर सकता हूं? मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता, 50 साल से में हूं राजनीति में, क्या मैं ऐसी बेवकूफी कर सकता हूं? किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा- ऐसी ही एक रिपोर्ट वाल्मीकि समाज के बार में भी की गई थी, वो लोग भी अपनी मांगों को लेकर हैं आन्दोलनरत, वो विघ्न डालेंगे, ऐसी ही एक रिपोर्ट सरपंचों के बारे में भी दी गई, मेरे पास 200-250 सरपंच आये और उन्होंने मुझसे कहा- एक साल हो गया है और वो मुख्यमंत्री से मिल नहीं पा रहे हैं, आप हमें CM से मिलवा दो, तब मैंने कहा था कि मैं मिलवाऊंगा, और इस पर एक इंटेलीजेंस रिपोर्ट भेजी गई कि किरोड़ी लाल राइजिंग राजस्थान में डालना चाहते हैं विघ्न, दरअसल कल देर रात एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने की मांग कर रहे विकास बिधूड़ी और मंजू के घर देर रात महेश नगर थाना पुलिस ने दी थी दबिश, पुलिस ने उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की, इस दौरान मामले की सूचना मिलते ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पहुंच गए गोपालपुरा, इसके बाद पुलिस एक्शन से नाराज मंत्री की पुलिस से हो गई थी बहस

Leave a Reply