राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का हुआ निधन, 29 अक्टूबर से SMS अस्पताल में चल रहा था उनका इलाज, अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार उनका कर रही थी इलाज, वहीं उनकी खराब स्थिति को देखते हुए ICU में शिफ्ट किया गया था, आज इंदिरा देवनानी का हुआ निधन, वही उनके निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा समेत दिग्गजों ने जताया दुःख, सीएम भजनलाल ने कहा- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री वासुदेव देवनानी जी की धर्मपत्नी श्रीमती इंद्रा देवी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, अशोक गहलोत ने कहा- विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इन्दिरा देवनानी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें



























