vsdd
vsdd

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का ‘एक देश, एक चुनाव’ और पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा घोषित नए जिलों को लेकर बड़ा बयान, आज राजसमंद में पत्रकारों से बातचीत में कहा- भारतीय संविधान की मूल भावना यही है कि एक साथ हो चुनाव, इस पर सरकार ने बहस की प्रारंभ, जल्द ही संसद में यह कानून आए, यह एक सराहनीय कदम, सभी पक्षों को इसका करना चाहिए सहयोग, कुछ दल इसका कर रहे हैं विरोध, कहते हैं कि नहीं है संभव, सभी दल एक होकर करें इसकी सराहना, इससे जनता को मिलेगी राहत, पैसों का रुकेगा दुरुपयोग, जिससे विकास के काम हो सके जल्द से जल्द, वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान में बढ़ाए गए जिलों को लेकर देवनानी ने कहा- पूर्ववर्ती सरकार ने चुनावी बातों को देखते हुए और बहुत जल्दबाजी में बनाए जिले, इसमें कई प्रकार की विसंगतिया आई सामने, इस पर निर्णय लेना है सरकार का काम, कई छोटे छोटे जिले बने जिसमें दो या तीन थाने, तीन चार जिला परिषद के सदस्य, इसमें निश्चित रूप से हैं विसंगतियां, इन विसंगतियों को ठीक करने के निर्णय पर सरकार कर रही है विचार

Leave a Reply