राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले कई दिग्गजों का पार्टी में आना-जाना शुरू, वही आज दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में दो बड़े नामों ने थामा बीजेपी का दामन, भवानी सिंह कालवी, विश्वराज सिंह मेवाड़ बीजेपी में हुए शामिल, इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद दिया कुमारी और प्रभारी अरुण सिंह रहे मौजूद, नेताओं के पार्टी में शामलि होने के बाद राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- जिनकी आज पार्टी में सदस्यता हुई है वह वीर महाराणा प्रताप के हैं वंशज विश्व राज सिंह, और दूसरे भवानी सिंह कालवी जिनके पिता करनी सेना के अध्यक्ष रहे, वही इस दौरान भवानी सिंह कालवी ने कहा- भाजपा जो भी एक टीम के नाते मुझे बताएगी और एक टीम प्लेयर की तरह मिलकर काम करेंगे और गेम जितनी को कोशिश करेंगे, इसके साथ ही विश्व राज सिंह ने कहा- मेरे पूर्वजों ने (महाराणा प्रताप) हमेशा सर्व समाज की भलाई के लिए सोचा है और इसी सोच के साथ आज मैं जुड़ा हूं भाजपा से