राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, AIMIM ने दो सीटों पर घोषित किये अपने प्रत्याशियों, फतेहपुर से एडवोकेट जावेद अली खान होंगे उमीदवार, कामां से इमरान नवाब होंगे उमीदवार, पार्टी सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी, ओवैसी ने लिखा- आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली ख़ान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब AIMIM के होंगे उम्मीदवार, हमें उम्मीद है वहां की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतों से नवाज़ेगी