राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, खुद के मुख्यमंत्री बनने और वसुंधरा राजे को लेकर बाबा ने रखी अपनी बात, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बोले किरोड़ी मीणा, जब किरोड़ी लाल मीणा से सवाल पूछा गया कि अगर पार्टी आपको सीएम बनाएगी तो क्या जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे, इस पर बाबा ने कहा- मैं नहीं हूं सीएम की रेस में, कोई किसी व्यक्ति का समर्थक नहीं होता पार्टी और विचारधारा का होता है समर्थक, मैंने इस बार लड़ा है विधानसभा का चुनाव, मैं अब तक लड़ चुका हूं छह बार विधानसभा का चुनाव, हम कोई पद के लिए नहीं आते, हमारा उद्देश्य है जनता की सेवा करना, जनता की समस्या को उठाते हैं हम, हमने कमल के फूल और पीएम मोदी के फेस पर लड़ा है चुनाव, कौन सीएम बनेगा ये तय करेगा केंद्रीय नेतृत्व, वहीं आगे किरोड़ी मीणा से पूछा गया कि क्या वसुंधरा राजे के अनुभव का फायदा पार्टी को उठाना चाहिए? इस पर किरोड़ी मीणा ने कहा- उनके अनुभव का फायदा पार्टी ने उठाया है चुनाव में, जिसकी जितनी काबिलियत है पार्टी ने उसके हिसाब से उनके अनुभव का लिया है लाभ, वसुंधरा राजे बीजेपी की है अनुशासित कार्यकर्ता