राजस्थान की राजनीती से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत के गलती मानने वाले बयान पर किया पलटवार, कल सीएम गहलोत ने केसरी सिंह को RPSC मेंबर बनाने पर जताया था अफसोस, साथ ही कहा था कि आर्मी बैकग्राउंड के व्यक्ति को लेने और मकराना से हमारे खिलाफ कोई कांग्रेस से टिकट मांगने वाला चुनाव नहीं लड़े इस लालच में हो गई मुझसे गलती, वही इस पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने किया पलटवार, राठौड़ ने कहा- हर गलती सजा मांगती है, आखिरकार कब तक गलतियों पर गलतियां करोगे मुख्यमंत्री जी, अशोक गहलोत आपने महाभ्रष्ट आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा की नियुक्ति करके की गलती, इसी प्रकार डीपी जारोली की नियुक्ति करके गलती की, जिसे आपको बर्खास्त करना पड़ा, राठौड़ ने आगे कहा- एक तरफ आदर्श आचार संहिता लग रही थी, वहीं दूसरी तरफ आप राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संवैधानिक तंत्रों का बेजा इस्तेमाल कर नियुक्तियों की रेवडियां बांट रहे थे, पूछता है राजस्थान, ऐसी भी क्या मजबूरी थी ?