राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में फ़ोन टैपिंग मामले को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार कर रही है मामले की जाँच, इस मामले को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा ने दिल्ली पुलिस को सबूत के तौर पर पेन ड्राइव, लैपटॉप और मोबाइल सौंपे हैं, गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने लोकेश शर्मा से करीब 5 घंटे तक की थी पूछताछ, वही फ़ोन टैपिंग के मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट से एक मीडिया चैनल ने पूछा सवाल, पायलट से जब पूछा गया कि पूर्व सीएम के तत्कालीन ओएसडी लोकेश शर्मा कहते हैं कि विधायकों सहित आपके भी होते थे फोन टैप? उप मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए आप थे सर्विलांस पर, इस पर क्या कहेंगे? सचिन पायलट ने इस सवाल के जवाब में कहा- मैं इस मामले में कुछ भी नहीं कहूंगा, अभी मामला जाँच के अधीन है, तो वही जब पायलट से यह पूछा गया कि अशोक गहलोत के करीबी ही कह रहे है कि आपके खिलाफ हुई है साजिश, इस पर पायलट ने कहा- नो कमैंट्स, बता दें गहलोत के पूर्व OSD रहे लोकेश शर्मा ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा था कि जुलाई 2020 में जब महसूस होने लगा कि सरकार जाने वाली थी, सचिन पायलट कुछ विधायकों के साथ मानेसर चले गए थे, ऐसे समय में वह ऑडियो क्लिप मुझसे रिलीज करवाया गया था, इसके साथ ही लोकेश ने यह भी कहा कि गहलोत ने सभी सबूत मिटाने को कहा था
यह भी पढ़े: राजस्थान, होटल और रशिया! इस कांग्रेस नेता की पोस्ट से राजस्थान की सियासत में मचा हड़कंप!