प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, इसके साथ ही सतीश पूनिया ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी किया हमला, सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर कहा- भजनलाल शर्मा न तो अशोक गहलोत की मर्जी से बने हैं मुख्यमंत्री और न ही किसी और के कहने से, उन्हें भाजपा विधायकों ने चुना, राजस्थान की जनता ने जनादेश दिया, गहलोत तो दिन में सपने देखते हैं और उन्हें लगता होगा कि काश मैं मुख्यमंत्री होता,बेहतर है कि वो थोड़ा भजन करें और लंबा जीवन जीएं, कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए सतीश पूनिया ने कहा- पूरी दुनिया क्या, पूरे ब्रह्मांड में कांग्रेस पार्टी एक रजिस्टर्ड चोर है, कांग्रेस ने हर लिहाज से इतनी चोरी की है, आकाश, पाताल और जमीन कुछ नहीं छोड़ा, राशन से लेकर स्पेक्ट्रम तक क्या नहीं लूटा? यही वजह है कि भारत की जनता ने उसे सत्ता से बाहर कर दिया



























