ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में सरदारपुरा के कांग्रेस विधायक अशोक गहलोत के खिलाफ जनता में नजर आ रहा है भारी आक्रोश, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, विधानसभा क्षेत्र की सांसी कॉलोनी, रातानाडा की बस्ती में दीवारों व खंभों पर “लापता विधायक अशोक गहलोत” के पोस्टर जगह-जगह आ रहे हैं नजर, वही स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनमें अशोक गहलोत के प्रति है गहरी नाराजगी, चुनाव के बाद से वे न तो क्षेत्र में लौटे और न ही जनता से किया संवाद , उनके विधायक कोष से किसी भी प्रकार का नहीं हुआ है विकास कार्य, इसी कारण लोगों ने धीरे-धीरे पोस्टर लगाकर अपनी नाराजगी और विरोध प्रकट करना किया है शुरू, बस्ती की सड़कों, पानी की व्यवस्था और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं अब भी हैं खराब स्थिति में, वही इस मामले को लेकर क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह सांसी ने कहा- बस्ती में लड़कियों का है सरकारी स्कूल, जिसमें शौचालय तक नहीं है, विधायक ने जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया तो किया जाएगा बड़ा प्रदर्शन, वही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी हो रहा है वायरल जिसमे एक व्यक्ति जगह-जगह अशोक गहलोत के लगा रहा है पोस्टर, इसके साथ ही वह मीडिया से बात करते हुए बोल रहा है कि गहलोत ने कहा था कि मैं थांसू दूर नहीं, तो कहाँ है अशोक गहलोत, हालाँकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ इस वायरल वीडियो की नहीं करता पुष्टि

https://x.com/RakshitYadav25/status/1874755734711464239

Leave a Reply