राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का बयान, पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पार्टी में वापसी को लेकर बोले अशोक गहलोत, उदयपुर में मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा- प्रोसेस जो प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कमेटी बनी हुई है अनुशासन समिति उसकी रिकमेंडेशनस हुई हैं, फिर सबकी राय की गई है उसके बाद में ये कल परसों देखा ये फैसला हुआ है तो ये तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोच समझ के ही फैसला किया होगा, वही कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर अशोक गहलोत ने कहा- अब देखिए मैं तो कार्यकर्ताओं को कल की बात नहीं कह रहा हूं घटना की वैसे ही कह रहा हूं मैं पूरे, लंबे अरसे से मैं एक बात कह रहा हूं कि तीन बातें हैं, नंबर एक है इस देश को जरूरत कांग्रेस की है, कांग्रेस की विचारधारा की है सभी धर्म सभी जाति सभी वर्गों को साथ ले कर चलती है, पूरे मुल्क को जरूरत कांग्रेस की विचारधारा की, कांग्रेस की है,और जब जरूरत है कांग्रेस की तो कांग्रेस का मजबूत होना आवश्यक है, देश हित के अंदर है, नंबर दो देश हित में कांग्रेस मजबूत बने और मजबूत तब बनेगी जब जितने कार्यकर्ता चाहे छोटे हों बड़े हों, नेता हों बड़े पदों पर रहे हुए हों तमाम लोग अगर एकजुट होंगे तभी कांग्रेस मजबूत बनेगी, तमाम मतभेद भूल जाओ, एक दूसरे के नजदीक आओ एक दूसरे को समझने की कोशिश करो और कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने का संकल्प लो और संकल्प पूरा करो ये मेरा संदेश है तमाम कार्यकर्ताओं को



























