प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार द्वारा नए जिलों को खत्म करने के बाद से प्रदेश में तेज हुई राजनीति, विपक्ष लगातार सरकार पर है हमलावर, वही पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने नकारा और निकम्मी वाला बयान फिर दिया, इस बार गहलोत ने भजनलाल सरकार को कहा नकारा निकम्मा, गहलोत ने कहा- राजस्थान की सरकार निकम्मी और नकारा है, एक साल में इस नाकारा सरकार ने कोई काम नहीं किया, वही गहलोत के इस बयान के बाद बीजेपी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर गहलोत और सचिन पायलट पर कसा तंज, लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा- नकारा निकम्मा, श्रीमान जी ने सचिन पायलट जी के लिए भी कहा था, सहमत थे क्या कांग्रेसी? बता दें गहलोत सरकार के समय जब सियासी संकट आया था और पायलट अपने गुट के साथ चले गए थे मानेसर, तब गहलोत ने सचिन पायलट को कहा था नकारा निकम्मा, अब गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार को कहा है नकारा और निकम्मी सरकार