राजस्थान में नई सरकार का आज हो गया है गठन, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रहे थे मौजूद, इस दौरान वहां मंच पर गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच लंबे समय तक हुई गुफ्तगू, दोनों ही नेता मंच पर बैठे थे एक-दूसरे के बगल में, इस दौरान दोनों के चेहरे पर हंसी बता रही थी कि सब कुछ है सामान्य और दोनों के बीच हैं अच्छे संबंध, हालांकि, सियासी तौर पर देखा जाए तो दोनों की राजनीतिक अदावत किसी से नहीं है छिपी, एक दिन पहले ही मानहानि केस में दिल्ली की कोर्ट में अशोक गहलोत को लगा है झटका, अब सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि क्या अब दोनों के सियासी गले-शिकवे हो गए हैं दूर?