राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना ने भाजपा पर साधा निशाना, एक न्यूज़ चैनल को दिए साक्षात्कार में मंत्रियों के चयन को लेकर साधा निशाना, कहा- हमारे क्षेत्र में तो पहले भी थे दो मंत्री, अभी भी है दो, लेकिन हमारी सरकार में पूर्वी राजस्थान से मीणा समाज के परसादी लाल, रमेश मीणा, मुरारी लाल मीणा थे मंत्री, अभी उस क्षेत्र से केवल एक किरोड़ी लाल जी है मंत्री, किरोड़ी लाल मीणा के साथ भी इन्होंने किया है कुठाराघात, मुख्यमंत्री नहीं तो उप मुख्यमंत्री में तो नंबर लगता, पूरे 5 साल भाजपा के लिए उन्होंने संघर्ष किया, रात रात भर सड़कों पर सोए, उनको मुख्यमंत्री का सपना दिखाकर उपमुख्यमंत्री तक नहीं बनाया गया, दो उपमुख्यमंत्री की जगह तीन बना देते, क्या फर्क पड़ जाता, किरोड़ी लाल मीणा को उनके टैलेंट के हिसाब से डिमोटिवेट किया, बाकी मीणा समाज को तो कर दिया इग्नोर, गुर्जर, मीणा, जाट जो किसान कौम है, मैंने पहले भी कहा था कौम के प्रति इनका रवैया नहीं है सही