प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार, अरुण चतुर्वेदी ने वीडियो जारी कर गहलोत पर लगाए बड़े आरोप, बीजेपी नेता ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का व्यक्तव्य ‘‘सौ-सौ चूहें खाकर बिल्ली हज को चली‘‘ के मुहावरे को चरितार्थ करता है, देश के लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेज पार्टी के प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी पर झूठें आरोप लगाकर देश को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे है, अशोक गहलोत अपनी सरकार में 5 साल तक जल जीवन मिशन में हुए घोटालों को भूल गए है, गहलोत के मुख्यमंत्री रहते डीओआईटी विभाग में पैसों का जखीरा मिला, कांग्रेस की सरकार जनता की चिंता को छोड़ लगातार दो साल तक विभिन्न होटलों में बैठी रही और पैसो का दुरूपयोग करके सत्ता बचाने के प्रयास करते रहे, बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी ने आगे कहा- आजादी के बाद के कालखण्ड में साल 1950 के जीप घोटालें से लेकर अलग-अलग घोटालों में कांग्रेस पार्टी हमेशा शामिल रही, भारतीय जनता पार्टी हमेशा लोकतंत्र पर विश्वास रखती है



























