प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पूर्व सीएम और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3 दिन पहले मैडम राजे ने सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक हुई मुलाकात, बैठक के दौरान प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, वही इस मुलाकात के बाद दिल्ली से लेकर जयपुर तक चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म, इस मुलाकात के बाद सभी के मन में आने लगे कई सवाल, इतना ही नहीं बीजेपी के नए अध्यक्ष की चर्चाओं के बीच भी यह मुलाकात है काफी अहम, हालाँकि कुछ महीनो पहले कहा जा रहा था की वसुंधरा राजे को बनाया जा सकता है भाजपा का राष्टीय अध्यक्ष, लेकिन अब मैडम राजे इस रेस से हो गई है बाहर, ऐसे में मैडम राजे की सीएम भजनलाल से मुलाकात के बाद आने वाले महीनो में क्या कुछ बदलाव होगा यह होगा देखने लायक