इस वक्त की बड़ी खबर, ABVP की जोधपुर प्रांत की मंत्री पूनम भाटी परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में M.A हिंदी सेकेंड सेमेस्टर की सोमवार सुबह 7 से 10 बजे की पारी में परीक्षा चल रही थी, इसी दौरान जांच करने के लिए डिप्टी सुपरिटेडेंट राजश्री राणावत पहुंचीं और उन्होंने पूनम भाटी को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ लिया, पूनम की कॉपी चेंज कर नकल प्रकरण का मामला बनाया, वही इस मामले को लेकर नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, इसके साथ ही बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा से पूछा सवाल, सांसद बेनीवाल ने कहा- पहले जोधपुर स्थित MBM यूनिवर्सिटी में राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल की पौत्री नकल करते हुए पकड़ी गई और अब भाजपा के ही छात्र संघठन ABVP की प्रांत मंत्री पूनम भाटी जोधपुर स्थित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में नकल करते हुए पकड़ी गई,सत्ता के दम पर इस मामले को दबाने के लिए पूरी भाजपा लगी हुई है, मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मेरा प्रश्न है कि विधि मंत्री की पौत्री वाले मामले को आपकी पार्टी ने दबाने का प्रयास किया,अब इस मामले को लेकर आपकी पार्टी का क्या रुख रहेगा ? वही मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की सूचना मिलते ही ABVP के पदाधिकारी मामले को रफा-दफा करवाने में जुट गए, पूनम भाटी को इसी साल जनवरी में ABVP का प्रांत मंत्री बनाया गया था



























