राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, एक दिग्गज नेता की हुई घर वापसी, बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जेन की कांग्रेस में हुई वापसी,प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आदेश किए जारी, मेवाराम जैन की वापसी से पहले पार्टी के अंदर हो रहा था भरी विरोध, वही तमाम विरोध के बावजूद कांग्रेस में मेवाराम जैन हुई वापसी, 70 साल के मेवाराम जैन का बाड़मेर में है काफी दबदबा, , मेवाराम जेन माने जाते है अशोक गहलोत के करीबी, कुछ समय पहले एक कथित अश्लील CD वायरल होने के बाद कांग्रेस ने मेवाराम जैन को पार्टी से कर दिया था निलंबित, देखें पत्र




























