अंता उपचुनाव के नतीजों से एक दिन पहले अचानक बदला फलोदी सट्टा बाजार का आंकलन, देखें किसकी होगी जीत?

breaking news
breaking news

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, अंता उपचुनाव के नतीजों से एक दिन पहले राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार के अचानक बदले आंकलन, चुनाव आयोग के अनुसार अंता में पड़े है 80.21 प्रतिशत वोट, अंता उपचुनाव को लेकर सटोरियों का मानना है कि इस बार अंता उपचुनाव में देखने को मिल सकता है त्रिकोणीय मुकाबला, जिससे परिणाम हो सकते हैं चौंकाने वाले भी, उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से मोरपाल सुमन, कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नरेश मीणा है चुनावी मैदान में, वही फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार शुरुआत में बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को नजर आ रहा था फायदा लेकिन अब बूथ-दर-बूथ विश्लेषण के बाद बाजार का रुझान पूरी तरह पलट गया है, चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले अब कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया बाजार में चल रहे हैं आगे, प्रमोद भाया के पक्ष में भाव 70 से 80 पैसे तक आया, बुधवार को यह भाव 85 से 90 पैसे चल रहा था, वहीं बीजेपी के मोरपाल सुमन के भाव खिसक गए एक रुपए तक, बाजार के जानकार बताते हैं कि कम भाव वाला उम्मीदवार जीत की दौड़ में सबसे मजबूत माना जाता है, दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के बीच सिर्फ 10 से 20 पैसे का है फासला, वही नरेश मीणा को लेकर सट्टा बाजार में उनकी जीत पर नहीं लग रहा है कोई भाव, सट्टा बाजार उन्हें बिल्कुल हल्का आंक रहा है, बता दें सट्टा बाजार के ये अनुमान सिर्फ अंदाजे हैं, वास्तविक तस्वीर तो कल नतीजों वाले दिन ही पड़ेगी पता, फलोदी सट्टा बाजार के नए आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीत रहे है चुनाव, वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया की बात करे तो सोशल मीडिया पर चर्चा है की अंता उपचुनाव में नरेश मीणा की हो सकती है जीत, अब किसकी होगी जीत किसकी होगी हार इसका पता पड़ेगा 14 नवंबर को

Disclaimer (पॉलिटॉक्स न्यूज़ सट्टा बाजार के दावों की नहीं करता है पुष्टि, ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं)

Google search engine