लोकसभा का मानसून सत्र है इन दिनों जारी, सदन में आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विपक्ष के सांसदों में हुई नोक झोंक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने अश्विनी वैष्णव को बता बत्तमिज और मनहूस, लोकसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा- मैं राजस्थान के कुछ मुद्दों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ध्यान करना चाहता था आकर्षित, उन्होंने की बड़ी बत्तमीजी, मेरी तरफ इशारा करके कहा आप जाइए बाहर, आपको देख लूंगा, कल भी जब हम इस पर कर रहे थे बात, तब उनका जो व्यवहार था वह सांसदों के प्रति नहीं था ठीक, यह है बहुत बड़ा बत्तमीज मंत्री, मैं धन्यवाद दूंगा इंडिया गठबंधन के हमारे सभी सांसदों को जिन्होंने इस बत्तमीज मंत्री का सदन में किया जोरदार विरोध, यह है मनहूस, जब से रेल मंत्रालय आया है इसके हाथ में, लगातार बढ़ रही है रेल दुर्घटनाएं, जब कोई व्यक्ति सोता है रेल के अंदर तो उसे नहीं आती नींद, रेल पटरी से कब उतर जाए वह रहता है इस विचारों में, हमने सदन में दिए हुए हैं कटौती प्रस्ताव, यह है हमारा अधिकार, हम बोल सकते हैं उस पर, लेकिन रेल मंत्री ने मेरे साथ की बत्तमिजी, मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं ऐसे मंत्री को करें बर्खास्त, इंडिया गठबंधन के सांसदों ने इसका किया जोरदार विरोध, इनका वक्तव्य नहीं था ठीक, यह सांसदों के कागजों का नहीं देता जवाब, सांसदों को मिलने का नहीं देता समय, सत्ता पक्ष के सांसद भी आज खुश थे कि आज सही इलाज हुआ है रेल मंत्री का, ये लोग जनता के बीच में रहने वाले नहीं, ये लोग हैं ब्यूरोक्रेट्स, दुर्भाग्य से मोदी की सरकार को चला रहे हैं ब्यूरोक्रेटस, इस बात को लेकर हमने सदन से किया वॉकआउट, मैंने अध्यक्ष जी से मांगा संरक्षण