breaking news
breaking news

लोकसभा का मानसून सत्र इन दिनों है जारी, लोकसभा में आज रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के भाषण के दौरान हुआ जमकर हंगामा, अश्विनी वैष्णव रेलवे में किए जा रहे सुधार और लोको पायलट को लेकर बनाई गई व्यवस्था के बारे में बता रहे थे सदन में, तभी एक विपक्षी सांसद ने उन्हें रील मंत्री कहकर मारा ताना, ये सुनकर अश्वनी वैष्णव भड़क गए और उन्होंने फटकार लगाते हुए चुप बैठने की दे डाली हिदायत, रेल मंत्री ने कहा- ऐसा है, हम लोग नहीं हैं केवल रील बनाने वाले, हम हैं मेहनत करने वाले लोग, काम करने वाले हैं लोग, आपकी तरह केवल रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं, अश्वनी वैष्णव के बोलते समय सदन में हुआ काफी हंगामा, इसके बाद अश्विनी वैष्णव ने विपक्षी सांसदों से कहा- बैठो, चुप बैठो, बैठो एकदम, कुछ भी बोल देते हैं, इसके बाद उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से कहा- माननीय अध्यक्ष जी हाउस को लाइए ऑर्डर में, ये क्या है तरीका, कुछ भी बोल देते हैं, इस दौरान सदन में चलता रहा हंगामा और सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी सदन में खड़े होकर विपक्षी सांसदों का किया विरोध

Leave a Reply