बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला, यूथ कांग्रेस के नेता श्रीनिवास के विवादित बयान पर स्मृति ईरानी ने दिया जवाब, कल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने स्मृति ईरानी को लेकर दिया था विवादित बयान, उन्होंने कहा था कि- जब गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए होती थी तो वह करती थीं महंगाई डायन की बात और अब कीमत 1100 रुपये तक पहुंच गई है और वह डायन अब प्यारी हो गई है, उसी डायन को… महंगाई डायन को… बेडरूम में बैठाने के लिए डार्लिंग बनाने का काम किया है, अब इस विवादित बयान पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार और कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, आज प्रेस वार्ता में स्मृति ईरानी ने कहा- शब्द राहुल गांधी के हैं लेकिन संस्कार सोनिया गांधी हैं, बस जुबान युवा कांग्रेस की है, ऐसा पहली बार नहीं है जब युवा कांग्रेस ने की है अभद्र टिप्पणी, जब तक पार्टी में राहुल और सोनिया गांधी हैं तब तक पार्टी का वो नेता जो प्रमोशन चाहेगा मुझपर इस प्रकार की करता रहेगा टिप्पणियां