Politalks.News/NewDelhi. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों बेहद सक्रीय दिख रहे है. आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी बदली-बदली राजनीति करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी का ये अलग अंदाज उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर है या फिर माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के बाद हिंदूओं के प्रति उनका प्रेम और भी ज्यादा बढ़ गया है. बुधवार को 15 सितंबर को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने संगठन के नए लोगो और ध्वज का लोकार्पण किया. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी और RSS पर देवी लक्ष्मी और दुर्गा के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये झूठे हिंदू हैं और धर्म की दलाली करते हैं. ये दोनों दल मिलकर ‘महिला शक्ति’ को दबा रहे हैं और भय का माहौल पैदा कर रहे हैं.
राहुल बीजेपी आरएसएस पर लगाया दलाली का आरोप
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी का ने बीजेपी और RSS पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि ‘ये लोग पुरे देश में अपने आप को हिन्दुओं की पार्टी बताते हैं, लेकिन लोग जहां पर भी जाते हैं तो कहीं लक्ष्मी को मारते हैं तो कहीं दुर्गा को मारते हैं और फिर भी यह कहते है की हम हिन्दुओं की पार्टी हैं.’ राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘ये लोग झूठे हिंदू हैं, ये हिंदू धर्म का प्रयोग करते हैं और धर्म की दलाली करते हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने संगठन और नए लोगो और ध्वज का लोकार्पण किया.’
यह भी पढ़े: सिद्धू बोले- कृषि कानून अकालियों की देन, बादल सरकार की योजनाओं की फोटो कॉपी है केन्द्र के कानून
राहुल गांधी का बीजेपी-RSS पर निशाना
राहुल गांधी ने एक बार फिर महिला कांग्रेस के मंच से मां दुर्गा और मां लक्ष्मी का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आप के दिल में जो लक्ष्य है उसे पूरा करने के लिए जो आपको शक्ति प्रदान करती है वो लक्ष्मी और जो हमारी रक्षा करते है वो है दुर्गा. इसी तरह देश के हर राजनेता का काम है कि वह दुर्गा और लक्ष्मी को हर व्यक्ति तक पहुचाएं.’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘भाजपा और आरएसएस के लोगों ने पूरे देश में डर फैलाया है, आज इस देश के किसान भाजपा से डरे हुए हैं, महिलाएं डरी हुई हैं.’ RSS पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस महिला शक्ति को दबाता है, लेकिन कांग्रेस का संगठन महिला शक्ति को समान मंच देता है.
मंच पर राहुल गांधी को आई महात्मा गांधी की याद
महिला कांग्रेस के मंच से राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि ‘अगर पिछले 100-200 साल में किसी एक व्यक्ति ने हिंदू धर्म को सबसे अच्छे तरीके से समझा और उसे अपने व्यवहार लाने की कोशिश की तो वो है महात्मा गांधी. इसे हम भी मानते हैं और आरएससस एवं भाजपा के लोग भी मानते हैं… महात्मा गांधी ने अहिंसा को सबसे अच्छे तरीके से जिया. हिंदू धर्म की बुनियाद अहिंसा है.‘ आगे राहुल गांधी सवाल पूछा कि ‘बावजूद इसके आरएसएस की विचारधारा द्वारा महात्मा गांधी को गोली क्यों मारी गई? इस बारे में आपको सोचना होगा.’ राहुल ने कहा कि ‘वह आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते.’
यह भी पढ़े: यूपी में अब्बाजान के बाद अब चचाजान, टिकैत ने ओवैसी को कहा ‘चचाजान’ तो शुरू सियासी महाभारत
कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा में है बहुत अंतर
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘आज देश में आरएससस और भाजपा की सरकार है और इनकी विचारधारा और हमारी विचारधारा अलग-अलग है. कांग्रेस की विचारधारा महात्मा गांधी की विचारधारा है, और बीजेपी की विचारधारा गोडसे और सावरकर की विचारधारा है. हम दोनों कि विचारधारा में क्या फर्क है, इसे हमें समझना होगा… हमें इनके खिलाफ प्रेम से लड़ना है, नफरत के जरिये हम इनसे नहीं लड़ सकते.’
वहीं महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम के समापन के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘लक्ष्मी की शक्ति- रोज़गार, दुर्गा की शक्ति- निडरता, सरस्वती की शक्ति- ज्ञान देती है, और भाजपा जनता से ये शक्तियाँ छीनने में लगी है. #MahilaCongressFoundationDay पर हमारा संकल्प है कि ये शक्तियाँ जनता तक पहुँचाने की लड़ाई लड़ेंगे.’ राहुल गांधी ने कहा जब केंद्र सरकार ने तीनों काले कानून लागू किये तो उन्होंने किसानों से लक्ष्य पूरा करने की शक्ति छीन ली. जब GST लागु किया तो देश के छोटे व्यापारियों के घरों से दुर्गा और लक्ष्मी को निकाल दिया और जब कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा लागू किया तो हमने करोड़ों घरों में शक्ति डाली.