कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना मामले में कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है. आज सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की तरफ से उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में नया हलफनामा पेश किया जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है कि वो कोर्ट का अपमान करें. उनसे गलती हुई है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं.
बता दें, एक चुनावी रैली के दौरान राहुल ने राफेल मामले में कथित घोटाले को लेकर कहा था, ‘अब तो सुप्रीम कोर्ट भी मान गया है कि चौकीदार चोर है’. इसके बाद बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी. इस मामले को लेकर राहुल गांधी की तरफ से कोर्ट में तीसरा हलफनामा दाखिल किया गया है. इससे पूर्व दो बार दाखिल हलफनामे में केवल खेद जताया था जिसको लेकर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी. अबकी बार राहुल गांधी ने बिना किसी शर्त माफी मांगी है.