Poli Talks.news

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी को पार्टी चेहरा बनाया है. यह सीट परम्परागत तौर पर कांग्रेस की रही है. यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2004 से लगातार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उन्होंने हर बार जीत हासिल की है. हालांकि पिछले लोकसभा चुनावों में स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के सामने हार का सामना करना पड़ा था. अब सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के स्मृति ईरानी से डरकर किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा गर्म है. इसके चलते टिवटर पर राहुल गांधी ट्रेंडिंग टॉपिक में शामिल हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी-अपनी तरह से चुटकियां भी ली हैं.

@PiyushSinghk

राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी के जन्मदिन पर अमेठी सीट गिफ्ट कर दी है.

@Mishra__Mukesh

# राहुल गांधी सुरक्षित सीट की तलाश कर रहा है वह भी केरला से। मैं गारंटी देता हूं, राहुल गांधी उत्तर, पूर्व, पश्चिम भारत की किसी भी सीट से नहीं जीत सकता, इसीलिए वह केरला से चुनाव लड़ने जा रहा है। स्मृतिजी, हो सकता है कि आपको 2019 लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ी जीत मिले।

@rd_ostwal

राहुल गांधी केरल से लड़ रहा है। अब सबसे अधिक साक्षर राज्य सबसे निरक्षर के लिए मतदान करेंगे?

@EvonyKrishna

वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है.

@UnPaidTimes

स्मृति ईरानी ने अमेठी और वायनाड दोनों जगहों से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अमित शाह से बातचीत की।

Leave a Reply