‘हम सब चौकीदार हैं लेकिन चौकीदार गरीबों के घरों में मिलते हैं या फिर अमीरों के.’
– राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
बिहार के पूर्णिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘पहले कहते थे मुझे प्रधानमंत्री बनाओ जो भी चाहते हो मिल जाएगा. अब कहते हैं हम सब चौकीदार हैं. चौकीदार अमीरों के घर मिलता है या फिर गरीबों के. वो हैं चौकीदार लेकिन गरीबों के नहीं, अनिल अंबानी के चौकीदार हैं.
‘एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाकर आखिर किसे खुश करना चाहते हो’
– अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष
अपने एक बयान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने 6 अक्टूबर, 2016 को कहा था कि आप खून की दलाली करते हो. अब कांग्रेस एयर स्ट्राइक पर भी सवाल खड़ा कर रही है, आखिर आप किसको खुश करना चाहते हो?’ उन्होंने सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से देश, शहीदों के परिवार और वीर सैनिकों से माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा ही देश को सुरक्षा दे सकती है और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है.
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने उनकी टिप्पणी पर झूठ बोला है’
– सैम पित्रोदा
एयरस्ट्राइक पर बयान देकर विवादों में फंसे सैम पित्रोदा ने आज फिर इससे जुड़ा एक बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों पर अपनी टिप्पणी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि मेरे एक इंटरव्यू को लेकर इस तरह प्रतिक्रिया, चर्चा और संवाद देखने को मिला. सोशल मीडिया के जरिये झूठ और गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. भारत के प्रधानमंत्री और उनके कुछ मंत्रियों ने भी ट्वीट कर दिए. उन्होंने जो कहा है, वह झूठ है.’
‘ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं’
– अरविंद केजरीवाल, दिल्ली मुख्यमंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुग्राम में मारपीट की घटना पर ट्वीट कर कहा कि हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में? ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं. इनकी पार्टी लुच्चे, लफ़ंगे, गुंडों की फ़ौज है. इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फ़र्ज़ है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि सत्ता के लिए वे ये सब करा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि मोदी हिटलर के रास्ते चल रहे हैं. हिटलर भी सत्ता के लिए यही करता था. हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?