लगता है, कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिरने के बाद बीजेपी के सभी नेताओं के हौसले काफी मजबूत हो गए हैं. शायद यही वजह रही कि सरकार गिरने के सिर्फ कुछ घंटों के भीतर बीजेपी नेताओं के ऐसे ऐसे बयान आने शुरू हो गए जो न केवल अजीबोगरीब हैं बल्कि राजनीति गलियारों में हलचल मचाने वाले भी हैं. शिवराज सिंह और एमपी में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान ऐसी ही कैटेगिरी में रखे जा सकते हैं.
आज सदन में कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का विवादित बयान भी छाया रहा. विपक्ष का कई बार वॉकआउट हुआ. इसी संबंध में राहुल गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि अगर ट्रंप का दावा सही है तो प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के हितों के साथ धोखा किया है. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि ट्रंप और उनके बीच की बैठक में आखिर क्या बात हुई थी. इस पर बिहार के बेगुसराय सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की चीयर लीडर बताया है. अब उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कई नेताओं ने गिरिराज को लेकर जमकर कमेंट किए हैं.
President Trump says PM Modi asked him to mediate between India & Pakistan on Kashmir!
If true, PM Modi has betrayed India’s interests & 1972 Shimla Agreement.
A weak Foreign Ministry denial won’t do. PM must tell the nation what transpired in the meeting between him & @POTUS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 23, 2019
राहुल गांधी और कांग्रेस का ग़ज़ब हाल है, इमरान खान के चीयरलीडर की तरह बर्ताव करते हैं।
इमरान अपनी औकात नहीं जानते,इमरान रेफ़रेंडम और कश्मीर का राग छोड़े और POK हिंदुस्तान को सौंपने की तैयारी करे क्योंकि ये मोदी की सरकार है नेहरु की नहीं।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 24, 2019
गिरिराज सिंह आए दिन फालतू ट्वीट करते रहते हैं जिस कारण अमित शाह से भी फटकार सुन चुके हैं कश्मीर समस्या के हल की बात रक्षा मंत्री के करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने PM द्वारा हस्तक्षेप को लेकर दिए गए प्रस्ताव की बात कही मतलब साफ है PM देश को अमेरिका का कठपुतली बनाना चाहते हैं
— Bihar Youth Congress (@IYCBihar) July 24, 2019
You talk took much,Rahul Gandhi is nightmare to you.if we don’t like somebody we should erase him from our brains.Enemy name erase it.Attack and take back our POK,it belongs to us.unnecessary talking without action will be foolish.
— mmkazi (@mmkazi) July 24, 2019
जिस पागल @realDonaldTrump के ब्यान को वहाँ कि सरकार और सांसद निन्दा कर कर रहे है,ब्यान जारी कर रहे है !
उस झुठे ब्यान को लेकर @INCIndia सांसद मे गतिरोध पैदा कर कर रही है इससे साफ पता चलता है विपक्ष कितना हताश और निराश है !
कोई मुद्दा नही है देशविरोधी काँग्रेस के पास !— Akhilesh sharma ?? (@AkhilMack64) July 24, 2019
मोदी जी ने एक काम तो अच्छा किया आपको शिक्षा विभाग मंत्री नही बनाया
— Raghuraj pratap singh (@Raghuraj7815006) July 24, 2019