लगता है, कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिरने के बाद बीजेपी के सभी नेताओं के हौसले काफी मजबूत हो गए हैं. शायद यही वजह रही कि सरकार गिरने के सिर्फ कुछ घंटों के भीतर बीजेपी नेताओं के ऐसे ऐसे बयान आने शुरू हो गए जो न केवल अजीबोगरीब हैं बल्कि राजनीति गलियारों में हलचल मचाने वाले भी हैं. शिवराज सिंह और एमपी में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान ऐसी ही कैटेगिरी में रखे जा सकते हैं.

आज सदन में कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का विवादित बयान भी छाया रहा. विपक्ष का कई बार वॉकआउट हुआ. इसी संबंध में राहुल गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि अगर ट्रंप का दावा सही है तो प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के हितों के साथ धोखा किया है. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि ट्रंप और उनके बीच की बैठक में आखिर क्या बात हुई थी. इस पर बिहार के बेगुसराय सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की चीयर लीडर बताया है. अब उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कई नेताओं ने गिरिराज को लेकर जमकर कमेंट किए हैं.

@RahulGandhi

@girirajsinghbjp

@IYCBihar

@mmkazi

@AkhilMack64

@Raghuraj7815006

Leave a Reply