PoliTalks news

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली में एक सम्मेलन में पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र को ‘जन आवाज पत्र’ नाम दिया गया है. घोषणा पत्र में बेरोजगारी, किसान और युवाओं पर फोकस रखा है. न्यूनतम आय योजना ‘न्याय’ को घोषणा पत्र की थीम रखा है. ‘हम निभाएंगे’ की तर्ज पर जारी इस घोषणा पत्र को 5 थीम पर तैयार किया गया है. इन थीम में सबसे उपर न्याय योजना, 10 लाख रोजगार, किसान बजट, सरकारी अस्पतालों को मजबूती और युवा एंटरप्रन्योर को शामिल किया गया है.

कांग्रेस के ‘जन आवाज पत्र’ की अहम घोषणाएं

  1. न्यूनतम आय योजना ‘न्याय’
  2. एक साल में 72 हजार, 5 साल में 3.60 लाख रुपये किसानों और गरीबों की जेब में सीधा पैसा जाएगा.
  3. 2020 तक 22 लाख खाली सरकारी पद भरना
  4. 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में रोजगार
  5. मनरेगा के तहत 150 दिन के रोजगार की गारंटी
  6. जीडीपी का 6 फीसदी शिक्षा पर खर्च
  7. किसान अगर ऋण न चुका पाए तो आपराधिक केस दर्ज नहीं होगा.
  8. किसानों के लिए अलग से बजट
  9. प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य अधिकार का वादा
  10. सरकारी अस्पताल और सरकारी पब्लिक हेल्थ को मजबूत करेंगे
  11. नेशनल और इंटरनल सिक्यूरिटी पर ज्यादा फोकस होगा.
  12. मेक इन इंडिया के तहत जो भी युवा एंटरप्रन्योर बनना चाहता है, उसे अभी बहुत सारे विभागों से मंजूरी लेनी पड़ती है. लेकिन सरकार बनने के बाद तीन साल के लिए हिन्दुस्तान के युवाओं को बिजनेस खोलने के लिए किसी तरह की कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी.

 

Leave a Reply