कुत्तों के योग की फोटो ट्वीट कर फंसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट ने बवाल मचा दिया. राहुल ने शाम 4 बजे के लगभग दो तस्वीरें ट्वीट कीं जिनमें सेना के जवान और आर्मी यूनिट के कुत्ते एक साथ योग करते नजर आ रहे हैं. राहुल ने ये तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं और साथ में कैप्शन लिखा- न्यू इंडिया.

राहुल गांधी का यह ट्वीट आते ही लोगों ने इस पर धड़ाधड़ प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं और ट्विटर पर #Dogs ट्रेंड करने लगा. किसी को यह समझ नहीं आया कि इस ट्वीट के जरिए राहुल गांधी कहना क्या चाहते हैं. कई लोगों ने इसे गैरजरूरी बताते हुए भारतीय सेना का अपमान बताया.

बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने इसे कांग्रेस पार्टी की नकारात्मकता बताते हुए लिखा, ‘कांग्रेस का मतलब ही है नकारात्मकता. आज मध्ययुगीन तीन तलाक को उनके समर्थन में ये नकारात्मकता स्पष्ट दिखी. अब उन्होंने योग दिवस का मजाक बनाया और हमारी सेनाओं का फिर से अपमान किया. उम्मीद है कि सकारात्मकता की भावना रहेगी. इससे मुश्किल से मुश्किल चुनौती से भी उबरा जा सकता है.’

Leave a Reply