सोशल मीडिया पर साध्वी प्रज्ञा का ‘नाथूराम देशभक्त’ बयान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. यह आंधी की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पहले बाहर के लोग इस बात को हवा दे रहे थे लेकिन अब बड़े नाम भी इस दौड़ में कूद पड़े हैं. इस रैस में बाजी मारी है राहुल गांधी ने, जो इस सेग्मेंट में टॉप पर रहे हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी साध्वी प्रज्ञा और बीजेपी पर इसी बात को लेकर जमकर निशाना साधा है. एक्टर पायल रोहित्गी ने भी इस बारे में ट्वीट कर अपने जज्बात बताए हैं.
I finally got it. The BJP and the RSS…
Are not God-Ke Lovers.
They are God-Se Lovers.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2019
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के,महात्मा गांधी जी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान से भाजपा सिर्फ चुनाव को देखते हुए किनारा कर रही है,
यदि चुनाव बाकी ना होते तो पूरी भाजपा साध्वी के गोडसे व शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिये बयान पर उनके साथ खड़ी होती क्योंकि यही भाजपा की भी सोच है— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 17, 2019
I am a fan of Nathuram Godse but I still respect Mahatma Gandhi. That doesn’t mean I am a fan of violence & killing. Sad Godse sacrificed his name to save Hindus else conspiracy to finish us had started with Partition 1947. This is my thought. My freedom of Speech. Deal with it. pic.twitter.com/4ZlxwBqhbD
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 17, 2019
मोदी जी आप साध्वी प्रज्ञा को भले माफ करे या ना करे लेकिन देश की जनता उन्हें बापू के हत्यारे व शहीद हेमंत करकरे पर दिये बयान पर कभी माफ नहीं करेगी।
देश की जनता यह सच्चाई जानती है कि आप ही ने उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है,हिम्मत है तो उन्हें पार्टी से बाहर करने का साहस दिखाये— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 17, 2019