लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के झटके से कांग्रेस पार्टी अभी तक उभर नहीं पाई है. आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी, लेकिन राहुल मानने को तैयार नहीं हैं. राहुल का कहना है कि वह अपना फैसला स्पष्ट कर चुके हैं, जिसे आप जानते हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई पहली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में ही राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी थी और वह तभी से उसी बात पर अड़े हुए हैं.

सोमवार को अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री आज राहुल गांधी से मिलेंगे. गहलोत ने लिखा था कि मौजूदा समय में केवल वह राहुल ही कांग्रेस का नेतृत्व कर सकते हैं. देश और देशवासियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल है. लेकिन राहुल गांधी के जवाब से लगता है कि वह मानने के मूड में नहीं हैं और इस्तीफा देने की अपनी बात पर अड़े ही रहेंगे. बीते दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि मेरे इस्तीफा देने की पेशकश करने के बाद भी कोई नेता इस्तीफा देने और हार की जिम्मेदारी लेने सामने नहीं आया था. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में भूचाल आ गया था और सैकड़ों पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

गहलोत मिले वेणुगोपाल से

राहुल गांधी से मुलाकात से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने संगठन महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात की. 15 जीआरजी में यह मुलाकात हुई. राहुल से बैठक से पहले यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में किन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई, अभी यह सामने नहीं आया है…

पांचों राज्यों के सीएम करेंगे मुलाकात

राहुल गांधी से आज दोपहर 3.30 बजे पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ औऱ पुडुंचेरी के सीएम मुलाकात करेंगे. छत्तीसगढ़ को छोड़कर अन्य सीएम की परिणाम के बाद राहुल गांधी की यह पहली बैठक होगी. हालांकि इससे पहले राहुल गांधी से राजस्थान सीएम गहलोत जन्मदिन के दिन राहुल से एआईसीसी दफ्तर में मिल चुके है.

राहुल के साथ बैठक बेहद अहम

राहुल गांधी के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में क्या होगा इसको लेकर सभी की निगाहें जमी हुई है. वहीं पंजाब के पूर्व पीसीसी चीफ प्रताप सिंह बाजवा ने सभी सीएम के इस्तीफे देने के बयान से हडकंप मचा दिया है. अब देखना है कि सभी सीएम बैठक मेें अपने इस्तीफे की पेशकश करते है या नहीं.

Leave a Reply