Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरआप-कांग्रेस गठबंधन पर राहुल का ट्वीट, केजरी पर लगाया यू-टर्न मारने का...

आप-कांग्रेस गठबंधन पर राहुल का ट्वीट, केजरी पर लगाया यू-टर्न मारने का आरोप

Google search engineGoogle search engine

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर चुप्पी तोड़ी है. अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर यू-टर्न मारने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन का मतलब है बीजेपी को मात. पार्टी आम आदमी पार्टी को चार सीटें देने के लिए तैयार है लेकिन केजरीवाल ने दूसरा यू-टर्न मार लिया. हमारे सभी द्वार खुले हुए हैं लेकिन समय लगातार गुजर रहा है.’

राहुल गांधी के इस बयान पर केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए पलटवार किया है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, ‘कौन सा U-टर्न?अभी तो बातचीत चल रही थी. आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है. मुझे दुःख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहं है. दुर्भाग्य कि आप यूपी और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं.’

केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद आप और कांग्रेस में तनातनी और विरोधाभास की खाई और गहरी हो चली ह़ै. इसके बाद भी राहुल गांधी के ट्वीट को देखकर लगता है कि वह गठबंधन के लिए तैयार बैठे हैं. बता दें, इससे पहले भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन को लेकर खबरें आ रही थी. दोनों के बीच गठबंधन को लेकर कई बार बात बनी लेकिन सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई. आप पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री कांग्रेस को 3 सीट आॅफर कर रहे थे और पार्टी के लिए चार सीटों की मांग कर रहे थे. यह बात कभी कांग्रेस तो कभी आप की तरफ से अधर झूल में अटकी हुई है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img